Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
, गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (09:17 IST)
नई दिल्ली। कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत हो चुकी है।
 
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'किसान आंदोलन के दौरान 10 किसानों की मौत हो चुकी है। क्या इससे पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजा?' इस ट्वीट में सुरजेवाला ने मृत किसानों के नामों की लिस्ट भी जारी की है।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी इस मामले में कोई हल नहीं निकला है। किसान चाहते हैं कि सरकार कृषि कानून वापस लें जबकि सरकार इसमें संशोधन के लिए तो तैयार है लेकिन इस वापस नहीं लेना चाहती।

किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि वे शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे। उन्होंने 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का भी ऐलान किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : कोहरे से घिरी दिल्‍ली, देश के कई हिस्‍सों में चमकेगी ठंड