बहुजन समाज पार्टी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है। इस मौके पर भाजपा ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
मौर्य ने बसपा के कई पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों के साथ सैकड़ों की संख्या में आए अपने समर्थकों एवं सहयोगियों का आह्वान किया कि वे 2017 में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने के प्रयास में जुट जाएं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उपाध्यक्ष ओम माथुर की मौजूदगी में पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मौर्य को अंगवस्त्र पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। पार्टी उपाध्यक्ष एवं लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा, सांसद शिवप्रताप शुक्ला एवं रवीन्द्र कुशवाहा, पार्टी सचिव श्रीकांत शर्मा और रामेश्वर चौरसिया भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस मौके पर उत्तरप्रदेश से बसपा के अनेक पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों सहित करीब तीन हजार कार्यकर्ता मौजूद थे।
मायावती पर टिकटों में धांधलि का आरोप लगाने के बाद बहुजन समाज पार्टी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में शुरू से ही भाजपा में जाने की अटकरलें लगाई जा रही थीं। मौर्य चार बार विधायक रह चुके हैं।
हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। जहां मुलाकात के दौरान यूपी के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे। पिछले दिनों मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर टिकटों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी।
मौर्य ने मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा था कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है। मौर्य के इस्तीफे के बाद मायावती ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।