Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हड़ताली कैलेंडर की नाफरमानी से कश्मीर में तनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें हड़ताली कैलेंडर की नाफरमानी से कश्मीर में तनाव

सुरेश डुग्गर

, बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (19:52 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में कश्मीरी नागरिकों द्वारा चाचा हड़ताली सईद अली शाह गिलानी के हड़ताली कैलेंडर की नाफरमानी करने का नतीजा यह है कि लोगों को अलगाववादी नेताओं के साथ-साथ अब पत्थरबाजों और आतंकियों की ओर से धमकियां मिलने लगी हैं। दरअसल 90 दिनों की हड़ताल से तंग आए कश्मीरियों ने अब सईद अली शाह गिलानी के फरमानों की नाफरमानी करनी आरंभ की थी और अपनी रोजमर्रा की गतिविधियां आरंभ की थीं, जो अलगाववादियों तथा पत्थरबाजों को नागवार गुजरी हैं।
अलगाववादियों के फरमानों को धता बताते हुए शहर के कई इलाकों में लोग अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए अपने घरों से बुधवार को भी बाहर निकले, वहीं अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल ने 89वें दिन भी घाटी में जनजीवन को प्रभावित किया।
 
8 जुलाई को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के अगले दिन से शुरू हुए अशांति के दौर के शहर के सिविल लाइंस इलाके में मंद पड़ने के संकेत दिख रहे हैं, क्योंकि कई लोग अपना जनजीवन फिर से शुरू करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। 
 
समूची घाटी में कुछ दिन पहले कर्फ्यू हटा दिया था जिसके बाद कारोबारी केंद्र लाल चौक सहित श्रीनगर के बाहरी इलाकों में बसों को छोड़ निजी और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही में काफी बढ़ोतरी हुई है। कश्मीर में हर दिन के बीतने के साथ ही हालात में सुधार हो रहा है।
 
श्रीनगर के कुछ इलाकों में लोगों और वाहनों की मंगलवार को सामान्य आवाजाही देखी गई थी। शहर के टीआरसी चौक-बटमालू के आसपास कई रेहड़ी-पटरी वालों ने अपने स्टॉल लगाए और कई स्थानों पर फल, सब्जी, ताजा जूस, चाय और स्नैक्स जैसा सामान बेचा तथा दिन भर अपनी व्यापारिक गतिविधियां जारी रखीं। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सिविल लाइन इलाके में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली। इसके अलावा शहर के बाहरी इलाकों में भी कुछ दुकानें खुलीं।
 
अधिकारियों ने बताया कि घाटी में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन लोग सुरक्षित महसूस करें इसके लिए बाजारों और कई स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि लोग बिना किसी डर के अपना कामकाज कर सकें। 
 
इस बीच, शहर के मध्य हिस्से सहित कश्मीर के कुछ इलाकों में और जिला मुख्यालयों और कस्बों में अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित बंद के कारण 89वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा। इन क्षेत्रों की ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद ही रहे। अधिकारियों के मुताबिक हड़ताल के कारण अब भी छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं।
 
ज्यादातर जगहों पर सरकारी संस्थान खुले हुए हैं और शिक्षक ड्यूटी पर मौजूद भी हैं। सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी हाजिरी में सुधार हुआ है। अशांति का दौर शुरू होने बाद से सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में दो पुलिसकर्मियों सहित 90 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और करीब 2 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'दुल्हन' तैयार है सिर्फ 'बारात' का इंतजार है...