Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में दूसरे दिन भी टैक्सी व ऑटो की हड़ताल जारी, यात्री परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taxi and auto strike continues for the second day in Delhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (12:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ऑटो-टैक्सी हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है जिसके कारण लोगों को 'ऐप' आधारित 'एग्रीगेटर' सेवाओं के माध्यम से 'कैब' और ऑटोरिक्शा बुक करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
 
दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने 'एग्रीगेटर्स' से उचित भुगतान की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। यूनियन ने आरोप लगाया है कि मोटरसाइकल टैक्सियों की शुरुआत के साथ ही 'कैब' और ऑटोरिक्शा चालकों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

 
दिल्ली और एनसीआर में 15 यूनियन हड़ताल कर रही हैं। यात्रियों ने दावा किया कि कुछ ऑटो चालक सामान्य किराए से अधिक किराया वसूल रहे हैं जबकि कुछ निश्चित गंतव्यों पर जाने से इनकार कर रहे हैं। विनय कुमार ने कहा कि मैंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जंगपुरा स्थित अपने घर तक पहुंचने के लिए एक 'ऐप' पर ऑटो 'बुक' करने की कोशिश की, लेकिन 'बुकिंग' नहीं हो सकी।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे एक ऑटो मिला, लेकिप जंगपुरा के लिए मुझे निर्धारित किराए से 100 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली यात्रा करने वाली मीडिया पेशेवर खुशबू ने कहा कि कैब दिल्ली जाने से इनकार कर रही हैं। चालकों को डर है कि उन्हें विरोध का सामना करना पड़ सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की छत गिरी, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत