पिथौरागढ़। भारतीय पर्वतारोहियों के 4 सदस्यीय दल ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रूस में स्थित 5,642 मीटर ऊंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रस को फतह किया।
यह अभियान दल शीतल नाम की पर्वतारोही के नेतृत्व में गया था और 'क्लाइंबिंग बियांड द समिट' (सीबीटीएस) नामक गैर सरकारी संगठन ने इसे प्रायोजित किया था। शीतल इस चोटी पर 2019 में भी आरोहण कर चुकी हैं।
सीबीटीएस के अध्यक्ष और अग्रणी पर्वतारोही योगेश गरबियाल ने बताया कि अभियान दल पर्वत की चोटी पर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे पहुंचा और वहां तिरंगा फहराया।
उन्होंने बताया कि अभियान दल के तीन अन्य सदस्यों में राजस्थान के दो जुडवां भाई, तपन और तरुण तथा लद्दाख के जिग्निट थारचिन शामिल थे।(भाषा)