Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए तीन तलाक बिल से जुड़ी 10 खास बातें...

हमें फॉलो करें जानिए तीन तलाक बिल से जुड़ी 10 खास बातें...
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (15:19 IST)
नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल को लोकसभा पेश किया। जानिए बिल से जुड़ी 10 खास बातें... 
* इस बिल के तहत पीड़ित महिला को नाबालिग बच्चों के भरण पोषण का अधिकार भी मिलेगा। साथ एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक होगा।
* इसमें एक साथ तीन तलाक देने की स्थिति में तीन साल की सजा का प्रावधान भी है। 
* बोलकर, लिखकर, व्हाट्‍सएप आदि पर भी तीन तलाक गैरकानूनी।  
* नाबालिग बच्चे को रखने का अधिकार महिला के पास। 
* गुजारा भत्ता और बच्चों के भरण पोषण पर फैसला मजिस्ट्रेट करेंगे। 
* एक साथ तीन तलाक देने पर भारी जुर्माने का भी प्रावधान है। 
* 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश में 8.4 करोड़ मुस्लिम महिलाएं हैं और हर एक तलाकशुदा मर्द के मुकाबले 4 तलाकशुदा औरतें हैं।
* 2001-2011 तक मुस्लिम औरतों को तलाक देने के मामले 40 फीसदी बढ़े है.
* केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते 15 दिसंबर को ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक’ को मंजूरी प्रदान की थी।
* सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीन राशि का वार्षिक भविष्यफल : पं. प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार