Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा वालों का IQ टेस्ट करने के लिए खाई मछली, मछली विवाद पर बोले तेजस्‍वी यादव

हमें फॉलो करें Tejaswi Yadav
, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (14:11 IST)
tejasvi yadav on eating fish in navratri: तेजस्‍वी यादव के नवरात्रि के दिनों में मछली खाने पर विवाद हो गया है। भाजपा ने तेजस्‍वी पर तंज कसा है। लेकिन अब तेजस्‍वी ने वीडियो जारी कर भाजपा पर तंज कस दिया है। तेजस्‍वी यादव ने तंज किया है कि भाजपा वालों का आईक्‍यू चेक करने के लिए ही मैंने मछली खाई थी।
दरअसल, मछली खाने के समय को तेजस्‍वी ने नवरात्रि के पहले का बताया है। उन्‍होंने कहा कि वीडियो में तारीख लिखी हुई है। भाजपा वाले ये नहीं देखते हैं और कूद जाते हैं।

भाजपा वालों के पास आईक्‍यू नहीं : वीडियो में उन्‍होंने कहा— हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा— हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया।

उन्‍होंने आगे लिखा है कि वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है, उसमें साफतौर पर तारीख लिखी हुई है... ये लोग (भाजपा नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं... इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं...

बीजेपी और गोदी मीडिया का टेस्‍ट : उन्होंने कहा, हमने इस वीडियो को बीजेपी और गोदी मीडिया के फॉलोवर्स का टेस्ट लेने के लिए शेयर किया था और हम सही साबित हुए हैं। ट्वीट में वीडियो किस दिन का है इसकी जानकारी भी दी गई है।

बता दें कि मछली खाने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्‍वी की ट्रोलिंग उस वक्त शुरू हुई जब उन्‍होंने बीती रात हेलीकोप्टर में पूर्व मंत्री मुकेश सहानी के साथ खाना खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘चुनाव की हलचल के बीच हेलिकॉप्टर में खाना! दिनांक- 08/04/2024. तेजस्वी यादव ने वीडियो में बताया है कि हेक्टिक चुनावी कैंपेन के बीच उन्हें खाना खाने के लिए केवल 10 से 15 मिनट का ही समय मिला था जिसमें फिश और रोटी थी। इस वजह से नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिरासत में लेते समय उतर गई राज शेखावत की पगड़ी, वायरल हुआ वीडियो, करणी सेना नाराज