Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्राई ने दिया उड़ान के दौरान मोबाइल सेवाओं का सुझाव

हमें फॉलो करें ट्राई ने दिया उड़ान के दौरान मोबाइल सेवाओं का सुझाव
, शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (20:56 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने उड़ान के दौरान यात्रियों को सैटेलाइट व जमीनी नेटवर्क के जरिए मोबाइल तथा इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने के बारे में शुक्रवार को सुझाव दिया। ट्राई ने इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सुझाव में कहा, प्राधिकरण भारतीय हवाई सीमा में उड़ान के दौरान यात्रियों को इंटरनेट व मोबाइल संचार दोनों सुविधाएं इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के तौर पर दिए जाने का सुझाव देता है।


दूरसंचार विभाग ने भारतीय हवाई सीमा में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समेत अन्य उड़ानों में वॉयस, डेटा तथा वीडियो सेवा दिए जाने के मद्देनजर 10 अगस्त 2017 को ट्राई से सुझाव मांगा था। ट्राई ने सुझाया, मोबाइल सेवाएं जमीनी मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता के मद्देनजर भारतीय हवाई सेवा में न्यूनतम तीन किलोमीटर की ऊंचाई तक मान्य होनी चाहिए।

उसने कहा कि उड़ान में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवा तब दी जानी चाहिए जब उड़ान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फ्लाइट मोड पर हों। इस बाबत घोषणा तब की जानी चाहिए जब सभी लोग विमान में सवार हो जाएं और वह उड़ान भरने के लिए तैयार हो। नियामक ने केवल एक रुपए के शुरुआती वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइडर यानी उड़ान के दौरान मोबाइल संपर्क सेवा प्रदान करने वाली कंपनी (आईएफसी प्रदाता) बनाने का भी सुझाव दिया।

इसके लिए दूरसंचार सेवा कंपनियों के साथ समझौता किया जा सकता है। ट्राई का सुझाव है कि आईएफसी प्रदाता कंपनियों को भारतीय उपग्रह प्रणालियों (इनसैट) तथा इनसैट से बाहर के क्षेत्र में विदेशी संचार उपग्रह प्रणालियों के साथ समझौता करने की इजाजत होनी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधे स्मार्ट शहर बाढ़ की जोखिम वाले जिलों में शामिल