नई दिल्ली। तमिलनाडु तट के पास दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एंटीसाइक्लोन राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे पाकिस्तान पर देखा जा सकता है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में तापमान गिर गया है। अनेक राज्यों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। आंध्रप्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्रों और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हुई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में रहा।
स्काईमेट के अनुसार दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक के कई स्थानों और मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे रहा। तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश पूर्वी मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहा।
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर में हल्की उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं जारी रहेंगी। इसलिए प्रदूषकों का संवितरण कम होगा। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
Edited by: Ravindra Gupta