Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

weather update : महाराष्ट्र में मराठवाड़ा 2 दिनों से भारी बारिश, 13 इलाके जलमग्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें weather update : महाराष्ट्र में मराठवाड़ा 2 दिनों से भारी बारिश, 13 इलाके जलमग्न
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (22:22 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 2 दिनों में भारी बारिश हुई और, जालना जिले की अंबाद तहसील में सबसे अधिक 113.75 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी के मुताबिक मराठवाड़ा क्षेत्र के 4 जिलों के कम से कम 10 हिस्सों में रविवार को 65 मिमी से अधिक बारिश हुई और क्षेत्र के 13 इलाकों में सोमवार को भी बारिश जारी रही।
 
राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मराठवाड़ा क्षेत्र के 13 इलाकों में सोमवार रात तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 65 मिमी से अधिक बारिश हुई।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अंबाद तहसील में सबसे अधिक 113.75 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जालना में सुखापुरी सर्कल में 113.25 मिमी बारिश हुई।
 
औरंगाबाद जिले में जिन क्षेत्रों में अधिक बारिश हुई उनमें कन्नड़ (67 मिमी), चापानेर (67 मिमी), चिकलथन (74 मिमी), अंभाई (89.50 मिमी), बनोटी (107.25 मिमी) शामिल हैं।
 
जालना में, कुंभारजारी (65.50 मिमी), जालना ग्रामीण (65.25 मिमी), अंबाद (113.75 मिमी), सुखापुरी (113.25 मिमी) और घनसावंगी (89.50 मिमी) बारिश हुई।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीड जिले के मदलमोही (67.75 मिमी), पाचेगांव (68.50 मिमी) और चाकलांबा में (66.50 मिमी) बारिश हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयललिता की मौत में किसका हाथ? पैनल ने शशिकला को दोषी ठहराया, जांच की सिफारिश