Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बब्बर खालसा, खालिस्तान... NIA ने दिल्ली से कश्मीर तक 14 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

हमें फॉलो करें बब्बर खालसा, खालिस्तान... NIA ने दिल्ली से कश्मीर तक 14 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
, रविवार, 25 दिसंबर 2022 (00:01 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में 14 जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की आतंकी गतिविधियों के संबंध में मामला 20 अगस्त को एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था।
 
एनआईए ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से आतंकवादी सामान, जैसे हथियार, कारतूस और आईईडी की तस्करी शामिल है, जिसका इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा बम विस्फोट और लक्षित हत्याओं जैसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि छापे के दौरान डिजिटल उपकरण और दस्तावेज सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है और आगे की जांच जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र सरकार बोली रामसेतु के सबूत नहीं : छत्तीसगढ़ के CM बघेल बोले- अब देश से माफी मांगे BJP