पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, NIA को मिले ईमेल से मचा हड़कंप

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, NIA को मिले ईमेल से मचा हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, NIA को मिले ईमेल से मचा हड़कंप
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (16:10 IST)
नई दिल्ली। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मुंबई शाखा को एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
 
मेल के मुताबिक, हमले की योजना तैयार हो चुकी है। धमकी देने वाले ने कहा कि उसके कई आतंकियों से संबंध हैं। NIA ने इस ई-मेल को खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी भेजा है। जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी जांच जारी है।
 
धमकी वाले ईमेल में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री के साथ लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है। ईमेल में कहा है, '...मैं कुछ आतंकियों से मिला हूं, वो RDX में मेरी मदद करेंगे। मैं खुश हूं कि मुझे बड़ी आसानी से बम मिल गए और अब मैं हर जगह धमाका करूंगा।
 
ईमेल में कहा गया कि वो आत्महत्या कर रहा है, जिससे इस साजिश का पर्दाफाश ना हो सके। प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए तैयार हैं। इनके पास 20 स्लीपर सेल मौजूद हैं। कुल 20 किलो RDX है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल के आवास पर हमले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थिति रिपोर्ट मांगी