Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NCP का सवाल, 'परेशानी पे चर्चा' कब करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

हमें फॉलो करें NCP का सवाल, 'परेशानी पे चर्चा' कब करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (14:24 IST)
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने के कदम का स्वागत किया, लेकिन साथ ही उनसे छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की चिंता के बारे में बात करने के लिए 'परेशानी पे चर्चा' का आयोजन करने का भी आग्रह किया।
 
राकांपा के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि कुछ हस्तियों ने लोगों से परीक्षाओं को लेकर छात्रों के साथ मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ देखने का आग्रह किया है, लेकिन वे लोगों की पीड़ा पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री से कब सवाल करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय छात्र तनाव में रहते हैं। तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए उनसे बातचीत करने के लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं, लेकिन वह छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए ‘परशानी पे चर्चा’ कब आयोजित करने जा रहे हैं?
 
उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं और बेरोजगारी चिंता का विषय बन गई है। क्या इन हस्तियों ने कभी कीमत वृद्धि के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में सोचा है?
 
गौरतलब है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री छात्रों तथा उनके माता-पिता के साथ परीक्षा के तनाव तथा संबंधित प्रश्नों के बारे में बात करते हैं। यह आयोजन पिछले चार साल से किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गधों से शेर मरवा दिए, मिसगाइडेड मिसाइल ने पार्टी को तबाह कर दिया: सिद्धू पर बरसे पंजाब कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू