Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गधों से शेर मरवा दिए, मिसगाइडेड मिसाइल ने पार्टी को तबाह कर दिया: सिद्धू पर बरसे पंजाब कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू

हमें फॉलो करें गधों से शेर मरवा दिए, मिसगाइडेड मिसाइल ने पार्टी को तबाह कर दिया: सिद्धू पर बरसे पंजाब कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (14:16 IST)
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लेते हुए लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी पर तीखा हमला बोला। 
 
बिट्टू ने चरणजीत चन्नी और सिद्धू का नाम लिए बगैर कहा कि पंजाब की सियासत में वह हाल रहा कि गधों ने शेरों को मार गिराया और मिसगाइडेड मिसाइल ने पार्टी को ही तबाह कर दिया।
 
रवनीत सिंह बिट्टू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले एक मिसाइगाइडेड मिसाइल पाकिस्तान में चली थी। उसी तरह हमारे यहां भी एक मिस गाइडेड मिसाइल ने हमारे ही घर को तहस-नहस कर दिया। 
 
बिट्टू ने तीखे तंज कसते हुए कहा कि कभी सुना था कि गीदड़ों ने शेर का शिकार कर दिया। यहां तो गधों से शेर मरवा दिए। मिसगाइडेड मिसाइल ने पार्टी को तबाह कर दिया। रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि मुझे ऐसा कर दो तो मैं ऐसे कर दूंगा। जो गब्बर सिंह बने थे, चुनाव में उन सबकी हवा निकल गई। 
 
पार्टी को भी समझ आ गया कि इन पर गलत भरोसा किया। जिनको हाईकमान ने जिम्मेदारी दी, वह कुछ नहीं कर पाए।' बिट्‌टू ने कहा कि हम लोग ही बोलते थे कि इसको हटा दो वर्ना हम अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे। इसको बना दो तो कहेंगे लोगों की लाइनें लग जाएंगी। हमने ही गलती की और हम भोग रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में 90 फीसदी लोगों में आई नेचुरल इम्युनिटी, कोरोना की चौथी लहर के बारे में बोले IIT के वैज्ञानिक