Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकवाद के बढ़ावे में सोशल मीडिया के उपयोग पर राज्यसभा में चिंता

Advertiesment
हमें फॉलो करें National news
नई दिल्ली , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (20:06 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने पर चिंता जताते हुए सरकार से ऐसी वेबसाइटों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के भूपेन्द्र यादव ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हाल ही में खबरें आई हैं कि आतंकी गुट सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं और खासतौर पर सीमाई इलाकों के नौजवानों को हिंसा के प्रति उन्मुख करने की कोशिश कर रहे हैं। यह दुष्प्रचार सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के खिलाफ भी किया जा रहा है।
 
यादव ने कहा कि एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि सरकार ने इस तरह का दुष्प्रचार करने वाली 268 वेबसाइटों की पहचान की है। इन वेबसाइटों पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद समूची मानवता के लिए खतरा है और इसे किसी भी रूप में बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए तथा सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे देश के खिलाफ कोई भी कुचक्र न रचा जा सके और पड़ोसी देश को करारा जवाब दिया जा सके। लगभग सभी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोल्फरों के लिए कड़ी चुनौती होगा ओलंपिक गोल्फ कोर्स : गार्शिया