Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्‍मीर घाटी में 6 माह में 80 आतंकवादी मारे गए

हमें फॉलो करें कश्‍मीर घाटी में 6 माह में 80 आतंकवादी मारे गए
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (21:21 IST)
श्रीनगर। सेना ने शुक्रवार को कहा कि पिछले छह माह के दौरान घाटी में 80 आतंकवादी मारे गए, जबकि 115 आतंकवादी अभी भी दक्षिण कश्मीर में मौजूद हैं। दक्षिण कश्मीर का शोपियां जिला आतंकवादियों के लिए काफी महफूज स्थान माना जाता है।
      
विक्टर बल के जनरल ऑफिसर कमाडिंग बीएस राजू ने आज यहां बताया कि पिछले छह माह के दौरान विभिन्न ऑपरेशन के दौरान 80 आतंकवादी मारे गए, लेकिन अभी भी दक्षिण कश्मीर में 115 आतंकवादी मौजूद हैं। इनमें 99 स्थानीय आतंकवादी हैं और शेष विदेशी हैं। 
      
आतंकवादियों का घाटी से सफाया करने के लिए सेना ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया हुआ है। मुठभेड़ में कल एक आतंकवादी मारा गया। पम्पोर के पास सामबोरा गांव में हुई मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए, जबकि दो आतंकवादी भागने में सफल रहे। 
 
मृत आतंकवादी का नाम बदर बताया गया है। वह जैश ए मोहम्मद का सदस्य था। दक्षिण कश्मीर का शोपियां जिला आतंकवादियों के लिए काफी महफूज स्थान माना जाता है। आतंवादियों से निपटने के लिए सेना के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल की भी तैनाती की गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज को क्लीनचिट पर कमलनाथ बोले, संघ का विभाग बनी सीबीआई