Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकी बेटों को पुकार रही हैं माताएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकी बेटों को पुकार रही हैं माताएं...
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। आतंक की भट्ठी में तप रही वादी-ए-कश्मीर में कई मांएं अपने बेटों को पुकार रही हैं। उनके बेटे हथियार थाम आतंकवाद की राह पर कदम बढ़ा चुके हैं। दर्जनभर मांओं की पुकार रंग ला चुकी है। उनके बच्चे वापस लौट चुके हैं। करीब 12 युवाओं की घर वापसी ने अन्य को आस बंधा दी है। यही कारण था कि कश्मीर में अपने खोए तथा आतंकवाद की राह पर जा चुके बेटों और पतिओं की घर वापसी के लिए गुहार लगाने और पुकारने का सिलसिला तेज हो चुका है।


व्हाट्सएप ग्रुपों पर ऐसी मांओं की पुकार के वीडियो का अंबार लगने लगा है। सबको उम्मीद है उनके बच्चे घर वापस लौटेंगें। 17 नवम्बर को आतंकी बने माजिद के घर लौटने के बाद न सिर्फ इरफान के परिजनों को, बल्कि कश्मीर में सक्रिय कई अन्य आतंकियों के परिजनों को भी उम्मीद की एक नई किरण नजर आई है। कल तक जो लोग आतंकियों के डर से अपने बच्चों से घर लौटने की अपील करने से डरते थे, अब खुलकर अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

ल भी एक और युवा द्वारा हथियार छोड़ अपने घर लौटने के कारण लोगों का उत्साह फिर से जाग उठा है। शरीफाबाद के रहने वाले इरफान की मां की हालत किसी पत्थर को भी पिघलने को मजबूर कर दे। हाथ जोड़ते हुए उसने कहा कि अगर माजिद वापस आ सकता है तो फिर मेरा इरफान क्यों नहीं। उसे जरा भी रहम नहीं आता, आखिर उसे कौन ले गया है। जिनके पास भी है, मैं उन्हें खुदा का वास्ता देती हूं कि मेरा बेटा मुझे लौटा दो। कश्मीरी में इरफान से लौटने की मिन्नत करते हुए बस इतना ही कहती है कि मैंने नौ माह तुम्हें अपने पेट में रखा है। अपने खून से पाला है। तुम्हें अपनी छाती का दूध पिलाकर बड़ा किया। तुम्हें तकलीफ न हो, इसलिए मैंने खुद मुश्किलें उठाईं। अब क्यों मुझे तकलीफ दे रहे हो। मेरी छाती के दूध का वास्ता, बस, घर आ जाओ।

इरफान की मां की यह अपील अब कश्मीर में सभी लोग सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं, ताकि वह जहां कहीं भी हो वापस चला आए। चौंगल गांव के रहने वाले सज्जाद अहमद शेख की मां, बहनें और गोद में दो माह के अपने नवजात को लिए उसकी बीवी उससे लौटने की अपील कर रही है। सज्जाद अहमद आठ अक्टूबर को लंगेट कस्बे में स्थित अपनी दुकान न्यू फैशन प्वाइंट के लिए घर निकला था। उसके बाद नहीं आया।

दो माह पहले उसकी बीवी ने बच्चे को जन्म दिया है। छह बहनों के अकेले भाई सज्जाद के पिता भी बहुत बीमार हैं। उन्हें लकवा मार चुका है। उसकी दो बहनों शगुफ्ता और मयसर की शादी हो चुकी है। मां ने रोते हुए कहा कि सज्जाद ने तो हम सभी को जीते जी मार डाला। उसे अपनी बहनों का ख्याल नहीं है तो कम से कम अपने बीमार बाप और नवजात बेटे का ही ख्याल करे। अगर वह घर नहीं आया तो हम भी जहर खाकर जान दे देंगे। मार तो उसने हमें उसी दिन दिया था जब आतंकी बना। अब बचा ही क्या है।

फिलहाल पुकार, गुहार और दुआ के क्रम में सबसे बड़ा खतरा आतंकी गुटों की ओर से भी है जो अब बार-बार ऐलान करने लगे हैं कि अब किसी भी आतंकी युवा को घर लौटने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उनका कहना था कि सभी युवा अपनी मर्जी से संगठनों में शामिल हुए हैं और उनकी मांओं ने उन्हें आप कश्मीर की आजादी के आंदोलन में शिरकत की इजाजत दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलओसी पर घमासान, दर्जनभर पाक सैनिक मारे