Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 जख्मी

हमें फॉलो करें श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 जख्मी

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:37 IST)
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2 जवान शहीद हो गए और 2 गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों की दशा नाजुक बताई जा रही है

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले के लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाकर हमला किया गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हुए। इलाज के दौरान 2 जवान शहीद हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने 2 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है बाकी 2 का इलाज चल रहा है जिनकी दशा नाजुक बताई जाती है।

इस हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, ताकि हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ा जा सके। पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं, साथ ही कहा कि इस हमले में लश्कर ए तैयबा शामिल है।

जानकारी के अनुसार, लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ 73वीं बटालियन की ई79 कंपनी तैनात थी। तभी एकदम से वाहन पर सवार होकर आतंकी आए। आते ही उन्होंने चौक में तैनात जवानों पर हमला कर दिया। एकदम से फायरिंग की गई, जिसमें चार जवान घायल हो गए।

हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। हमले के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। उसके बाद बाकी के जवान मौके पर पहुंचे। घायल जवानों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आतंकियों की पहचान की जा रही है, ताकि पता चल सके कि आतंकी किस वाहन में सवार होकर आए थे। कई दिनों बाद श्रीनगर में इस प्रकार का हमला हुआ है, जिसमें जवानों को निशाना बनाया गया है।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दो जवानों की हालत खतरे में बनी हुई है। यह हिट एंड रन का मामला है। आतंकी एकदम से आए और हमला करके मौके से भाग गए। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या नेताओं से डरता है Coronavirus? चुनावी राज्यों में धड़ल्ले से हो रहा है कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन