श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ बुधवार रात भर चली मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। दूसरी ओर, बडगाम में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने बिजबिहाड़ा के कांदीपोरा में बुधवार को घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। अभी अभियान जारी है।
सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी : दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सुबह सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अमर ज्योति ने जिले के हुमहमा इलाके में एक होटल में खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।