Terrorist hideout busted in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से कुछ संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खोजबीन और घेराबंदी अभियान के दौरान अरनास उपमंडल के दलास बरनेली क्षेत्र में आतंकवादियों के इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। आतंकी ठिकाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद यह खोजबीन अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि आतंकी ठिकाने से 2 डेटोनेटर, एके असॉल्ट राइफल के 12 कारतूस, 1 बैटरी और कुछ तार बरामद किए गए। रियासी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा कि इलाके में खोजबीन अभियान अब भी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि पुलिस राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour