Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोपियां में एक आतंकी ढेर, बाकी के साथ मुठभेड़ जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोपियां में एक आतंकी ढेर, बाकी के साथ मुठभेड़ जारी

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (14:10 IST)
जम्मू। शोपियां के नादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। अभी भी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकी के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने भी कर दी है। हालांकि उसकी पहचान जाहिर नहीं की गई है।
 
बताया जा रहा है कि इलाके में छिपे आतंकी स्थानीय हैं। यह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं। पिछले महीने भी 22 आतंकियों को 12 मुठभेड़ों में मार गिराया गया था जिनमें 8 विदेशी आतंकी भी शामिल थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि नादीगाम में चल रही मुठभेड़ में उन्हें आशंका है कि दो से तीन आतंकी अभी भी उस घर में छुपे हुए हैं जहां मुठभेड़ चल रही है। उनका कहना था कि उन्हें भी मार गिराया जाएगा। हालांकि वे कहते थे कि उन्हें हथियार डालने का मौका दिया गया था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
 
पिछले महीने भी जिन 12 मुठभेड़ों में 22 आतंकियों को मार गिराने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया था। कई मुठभेड़ों के दौरान तो मुठभेड़ों में शामिल आतंकियों के परिजनों को मुठभेड़स्थल पर लाकर उनसे अपीलें भी करवाई गई थीं। पर किसी भी आतंकी पर किसी अपील का असर नहीं हुआ।
 
याद रहे कल भी मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में निशाना बनाया था। मंगलवार देर रात को हुए इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
 
पुलिस के अनुसार घटना अमशीजीपोरा की है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) शब्बीर अहमद मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियां बरसाईं थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट पर ‘यूपी टाइप’ सियासत से गर्माया सियासी पारा, सवाल मायूसी वाले बजट का चुनाव पर होगा असर?