Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवी मुंबई में घरों पर कौन लगा गया 'PFI जिंदाबाद' के स्टिकर और सुतली बम? जांच में जुटी पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें नवी मुंबई में घरों पर कौन लगा गया 'PFI जिंदाबाद' के स्टिकर और सुतली बम? जांच में जुटी पुलिस
, रविवार, 25 जून 2023 (17:01 IST)
  • पिछले साल लगा था पीएफआई पर बैन
  • 786 के स्टिकर चिपकाए
  • नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
ठाणे। PFI News : नवी मुंबई में कुछ घरों पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के समर्थन वाले स्टिकर चिपकाने और पटाखे बांधने के आरोप में पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि पीएफआई समर्थक पोस्टर व पटाखे जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
 
केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में पीएफआई और उससे जुड़े कई लोगों को सख्त गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर आईएसआईएस सहित अन्य वैश्विक आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोपों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई थी।
 
786 के स्टिकर चिपकाए : अधिकारियों के अनुसार नवी मुंबई के पनवेल इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने शनिवार तड़के एक व्यक्ति के घर के बाहर हरी स्याही से ‘पीएफआई जिंदाबाद’ और ‘786’ लिखे स्टिकर चिपकाए थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दो अन्य घरों से पटाखे और अगरबत्ती बांधी गई थी।
नहीं हुई कोई गिरफ्तारी : अधिकारियों के अनुसार, खंडेश्वर पुलिस ने शनिवार रात कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153ए (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
 
पिछले साल सरकार ने लगाया था बैन : केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में पीएफआई और उससे जुड़े कई लोगों को सख्त गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यू‍एपीए) के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर आईएसआईएस सहित अन्य वैश्विक आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोपों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई थी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के पेशावर में टारगेट किलिंग, सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या