Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 माह चलेगी जनगणना, आपको देना होगा 21 सवालों के जवाब

हमें फॉलो करें 6 माह चलेगी जनगणना, आपको देना होगा 21 सवालों के जवाब
, शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (07:30 IST)
नई दिल्ली। 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे जनगणना के एक चरण के दौरान अधिकारी घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के स्रोतों सहित विभिन्न जानकारियां मांगेंगे।
 
रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिकारियों को 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक निर्धारित 'हाउसलिस्टिंग एंड हाउजिंग सेंसस' के दौरान हर घर से जानकारी एकत्र करने के लिए 31 प्रश्न पूछने का निर्देश दिया गया है।
 
हालांकि अधिसूचना में स्पष्ट कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर केवल जनगणना से संबंधित संचार के लिए मांगा जाएगा और किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं।
 
हर घर से मांगी जाने वाली अन्य जानकारी इस प्रकार है- क्या परिवार के पास टेलीफोन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, साइकल, स्कूटर, मोटरसाइकल, मोपेड, कार, जीप या वैन, रेडियो या ट्रांजिस्टर, टेलीविजन, लैपटॉप या कम्प्यूटर है या इंटरनेट तक पहुंच है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JNU में हिंसा, पुलिस ने 34 संदिग्धों की पहचान की, 2 Whatsapp groups पर शिकंजा