Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय तृतीया को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट

हमें फॉलो करें अक्षय तृतीया को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट

एन. पांडेय

, बुधवार, 22 मार्च 2023 (20:52 IST)
उत्तरकाशी। श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे।

नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) में 108 गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा मां गंगा भगवती दुर्गा की पूजा-अर्चना के पश्चात विधि-विधान पंचांग गणना के पश्चात विद्वान आचार्यों-तीर्थपुरोहितों द्वारा श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया है।

श्री 108 गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली समारोहपूर्वक सेना के बेंड के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैरो घाटी प्रवास हेतु पहुंचेगी।

22 अप्रैल को भैरो घाटी से मां गंगा की डोली प्रात: 9.30 बजे तक गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी तथा 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। मां यमुना के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं।

यमुना जयंती के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि समय की विधिवत घोषणा होगी। वहीं श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।

चारों धामों में सभी विभागों को यात्रा संबंधित तैयारियों तथा कार्य को 15 अप्रैल तक पूरा किए जाने हेतु गढ़वाल कमिश्नर/ अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन सुशील कुमार द्वारा जिलाधिकारी चमोली, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी को निर्देश दिए हैं। यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा से पहले आवश्यक यात्री सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India : केरल में कोविड-19 के मामले बढ़े, XBB.1.16 से कोरोना की नई लहर का खतरा, AIIMS के पूर्व निदेशक गुलेरिया का बड़ा बयान