Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में होगा मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन

हमें फॉलो करें Ashwini Vaishnav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 13 जुलाई 2024 (19:31 IST)
The first global summit of the media and entertainment sector will be held in India : भारत नवंबर में गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ-साथ पहले ‘विश्व दृश्य, श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ का भी आयोजन करेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का वादा किया है।
वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 20 से 24 नवंबर तक गोवा में पहले ‘विश्व दृश्य, श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) आयोजित किए जाने की घोषणा की और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी पहल बताया, क्योंकि भारत मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहता है।
वैष्णव ने कहा कि सरकार उद्यम पूंजी मॉडल से सीख लेकर मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को कम लागत वाली धनराशि उपलब्ध कराने के तरीके भी तलाश रही है। सावंत ने कहा कि वेव्स मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में उद्योग सहयोग, नेटवर्किंग और विकास की दिशा में एक नया आयाम जोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने 2023 में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 3,000 घंटे की सामग्री तैयार की है। सावंत ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20-28 नवंबर को गोवा में आयोजित किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पाइवेयर के माध्यम से मेरे फोन को निशाना बनाया गया : केसी वेणुगोपाल