फोटो सोशल मीडिया
करीब 40 लाख रुपए की कार लेकर गुरुग्राम के एक शख्स ने ऐसी हरकत की है कि हर कोई शर्मिंदा है। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
DD
दरअसल, इस शख्स का नाम मनमोहन यादव है और ये गुरुग्राम के गांधीनगर इलाके में रहता है। मनमोहन अपनी 40 लाख की कार के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल हाइवे 48 पर पहुंचा और यहां स्थित शंकर चौक में रखे कई गमले चुराकर अपनी कार की डिक्की में रख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उसकी शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से गमले और कार भी बरामद की गई है।
मनमोहन 50 साल का है। जिस कार से उसने गमले चुराए वो उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह खुद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। दिलचस्प बात यह है कि जो फूलों से लदे हुए गमले उसने चुराए थे वो जी-20 समिट की तैयारी और सजावट के लिए लाए गए थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए, गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) को चोरी की औपचारिक शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया था। चोरी होने वाले गमलों में हाइड्रेंजिया, डाहलिया और गेंदा के पौधे शामिल हैं। डीसी यादव ने कहा कि शहर में 1 से 4 मार्च तक जी-20 समिट के तहत होने वाली भ्रष्टाचार विरोधी समूह की आगामी बैठक के लिए शंकर चौक और आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण करने के लिए गमले लगाए गए थे।
उन्होंने कहा था कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें 39 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस तरह की घटनाओं से शहर की छवि पर असर पड़ता है। अब गमलों की देखभाल के लिए 100 से अधिक सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। सोशल मीडिया में इस वायरल वीडियो पर कई तरह से लोग मजे ले रहे हैं। कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Edited: By Navin Rangiyal