Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के उपलक्ष्य में एलओसी पर एक-दूसरे को भेंट की मिठाई

हमें फॉलो करें भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के उपलक्ष्य में एलओसी पर एक-दूसरे को भेंट की मिठाई
, गुरुवार, 13 मई 2021 (20:27 IST)
श्रीनगर/जम्मू। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी सेक्टरों में गुरुवार को एक-दूसरे को मिठाई भेंट की।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ईद उल फितर के अवसर पर, होली, दीपावली, ईद जैसे बड़े त्योहारों और संबंधित राष्ट्रीय दिवसों पर मिठाई के आदान-प्रदान की परंपरा को फिर से शुरू कर दिया गया और तंगधार में किशनगंगा नदी के पास तीथवाल क्रॉसिंग तथा कुपवाड़ा और उरी में कमान अमन सेतु क्षेत्र में मिठाई भेंट करने तथा बधाई देने के लिए बैठकें की गईं।

प्रवक्ता ने कहा कि मिठाई और बधाई के आदान-प्रदान के दौरान कोविड रोधी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। इस बीच, जम्मू में एक अधिकारी ने कहा, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने आज ईद के अवसर पर चकन द बाग क्रॉसिंग मेंढर क्षेत्र में मिठाई का आदान-प्रदान किया।

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि नए संघर्ष विराम के परिणामस्वरूप एलओसी पर हुई शांति से संबंधों में गर्मजोशी आई है, जो दोनों पड़ोसियों के बीच कई अवसरों पर दिखी है।

उन्होंने कहा कि मिठाई के आदान-प्रदान कार्यक्रम की दोनों सेनाओं ने सराहना की और इससे सद्भावना तथा पारस्परिक विश्वास के बढ़ने की उम्मीद है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में Corona संक्रमण के 39955 नए मामले, 97 और रोगियों की मौत