Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के गांव में ही होगा लद्दाख में जान गंवाने वाले शहीद का अंतिम संस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के गांव में ही होगा लद्दाख में जान गंवाने वाले शहीद का अंतिम संस्कार
, शनिवार, 28 मई 2022 (23:23 IST)
कोल्हापुर। लद्दाख में एक हादसे में महाराष्ट्र के 7 जवानों की मौत हो गई और 2 जवान शहीद हो गए। इनमें गढ़िंगलाज तालुका के बसरगे गांव के पुत्र प्रशांत जाधव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

लद्दाख में हुए इन हादसों में महाराष्ट्र के 2 जवानों में से एक बसार्गे के प्रशांत जाधव की मौत से पूरा जिला शोक में है। ग्राम पंचायत प्रशांत जाधव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है। जाधव के परिवार के अब तक 9 सदस्य भारतीय सेना में सेवारत थे।
webdunia

शहीद प्रशांत जाधव कुछ दिन पहले अवकाश पूरा कर सेवा में लौटे थे। जवान प्रशांत जाधव के निधन से ग्रामीणों में गहरा सदमा पहुंचा है। ग्रामीण बालेश नाइक और गणपत थोराट ने जानकारी दी है कि अंतिम संस्कार गांव में ही जय सिंह घाटगे हाईस्कूल के मैदान में किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 जून से महंगा होगा गाड़ी खरीदना, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी से लगेगा झटका