Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्रीजी ने सरेआम अपने ही सुरक्षा गार्ड को मार दिया चांटा, इस वजह से थे नाराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें mahmood ali
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (11:11 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में शुक्रवार राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सबके सामने अपने ही गार्ड को चांटा मार दिया। उनकी हरकत देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। दरअसल, सोशल मीडिया में मंत्री जी की हरकत का ये वीडियो सामने आया है, जिसमें राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने गनमैन को चांटा मार दिया। बताया जा रहा है कि वे स्वागत के लिए समय पर फूलों का गुलदस्ता नहीं मिलने से नाराज थे। वीडियो में वे अपने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारते दिखाई देते हैं। वीडियो में अली एक आधिकारिक समारोह में अपने कैबिनेट सहयोगी टी श्रीनिवास यादव को गले लगाते और सुरक्षाकर्मी की ओर मुड़ते तथा फिर कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारते नजर आते हैं।
क्या है मामला : दरअसल, अली श्रीनिवास यादव को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। अली इस बात से नाराज थे कि सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें समय पर गुलदस्ता नहीं दिया। गुलदस्ता श्रीनिवास यादव को दिया जाना था। इस बीच भाजपा ने मंत्री के इस व्यवहार की निंदा की।
 
राजनीति गरमाई : इस पूरे मुद्दे पर अब सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'केटीआर को जवाब देना होगा। एक गृह मंत्री होने के नाते, अहंकार के कारण उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारा। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए'
 
भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं तेलंगाना के गृह मंत्री द्वारा एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा करता हूं। नेतृत्व सम्मान और मर्यादा पर आधारित होना चाहिए। यह व्यवहार अस्वीकार्य है और एक ख़राब उदाहरण प्रस्तुत करता है’
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

dengue in jharkhand: झारखंड में डेंगू के 70 नए मामले आए सामने