Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Updates: IMD ने जताया अनुमान, 1 सप्ताह तक लू की कोई आशंका नहीं

हमें फॉलो करें Weather Updates: IMD ने जताया अनुमान, 1 सप्ताह तक लू की कोई आशंका नहीं
, सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (19:54 IST)
  • भारत में लू की आशंका नहीं
  • बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान
  • तापमान में वृद्धि होगी
Weather Updates नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि इस महीने के अंत तक देश में लू की स्थिति लौटने की आशंका नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नए सिरे से बारिश होने की उम्मीद है। मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के शेष हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में यह 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
 
आईएमडी ने कहा कि अगले 7 दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की आशंका नहीं है। इसने कहा कि 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
 
आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान जताया है। तमिलनाडु और केरल में अगले 3-4 दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की आशंका है।
 
मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल, केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान और तेलंगाना में 27 अप्रैल को छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की आशंका है। तेलंगाना में 24 से 26 अप्रैल, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 27 अप्रैल, दक्षिण छत्तीसगढ़ में 25-26 अप्रैल तक और पूर्व मध्यप्रदेश में 26 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस्लाम के उदार चेहरे तारेक फतह का निधन, बेटी ने कहा- हिन्दुस्तान का बेटा