Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, करोड़ों ग्राहकों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना

हमें फॉलो करें आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, करोड़ों ग्राहकों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (09:54 IST)
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की कुछ सेवाएं आज और कल बाधित रहेंगी। एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राहकों को यह जानकारी पहुंचाई।

एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, सिस्टम मेंटनेंस के कारण 16 और 17 जुलाई को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात तक बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि रात के 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक के लिए सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक आज अपने यूपीआई प्लेटफार्म को अपग्रेड करेगा, ताकि ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान ग्राहकों के लिए UPI ट्रांजेक्शन बंद कर दिए जाएंगे।

 
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब एसबीआई ने किसी सेवा को बंद किया हो। इससे पहले बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी कि 4 जुलाई को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया था।

देशभर में 22 हजार से अधिक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं हैं। 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है तो वहीं मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़। यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है। वहीं, बैंक द्वारा इन सेवाओं को बंद करने से इतने ग्राहकों क असुविधा हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 6 राज्यों में कोरोना का कहर, सीएम संग पीएम मोदी करेंगे बैठक