Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरियाणा में गाड़ी पलटने से तीन महिलाओं की मौत, 11 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Three women killed in vehicle overturning in Haryana
, रविवार, 20 मार्च 2022 (12:54 IST)
हिसार, हरियाणा के हिसार जिले में एक पिकअप जीप के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शनिवार को नारनौंद में हिसार-जींद मार्ग पर हुई।

पुलिस ने बताया कि हिसार के राजथल गांव की 14 महिलाओं का समूह पिकअप जीप से भिवानी के सैनीवास गांव गया था। जब वे लौट रही थीं तभी अचानक नारनौंद में उनकी जीप के सामने एक आवारा पशु आ गया।

उन्होंने कहा कि चालक ने पशु को बचाने की कोशिश की और वाहन से नियंत्रण खो दिया, जो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वीरमती मान (57), कृष्णा (65) और रानी पंडित (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हांसी और हिसार के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। घायलों में जीप चालक भी शामिल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिजाब पर फैसला सुनाने वाले तीन जजों को Y कैटेगरी सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी