Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेरेक ओ ब्रायन का आरोप, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा से भाग रही है सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Derek O'Brien

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (12:51 IST)
TMC MP Derek O'Brien's allegations: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य (TMC MP) डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने गुरुवार को संसद (Parliament) में व्यवधान के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर बहस से भाग रही है यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब मतदाता सूची की समीक्षा प्रक्रिया पर बहस की मांग के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई है।ALSO READ: TMC सांसद ब्रायन का सरकार पर निशाना, कहा संसद के नहीं चलने से सरकार को सबसे ज्यादा फायदा
 
ओ ब्रायन ने गुरुवार सुबह 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हमेशा की तरह मोदी गठबंधन खुद संसद बाधित करेगा। वे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और बंगाल को निशाना बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से भागेंगे। सरकार नहीं चाहती कि संसद की कार्यवाही जारी रहे।
विपक्षी सदस्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार प्रदर्शन करने के कारण संसदीय कार्यवाही बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बाधित रही।(भाषा)(फोटो और ट्वीट्स सौजन्य X)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, 3000 करोड़ के लोन घोटाले में एक्शन