Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता को बड़ा झटका, TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता को बड़ा झटका, TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा
, शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (13:54 IST)
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। बंगाल चुनाव से पहले इसे ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है कि त्रिवेदी अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
 
उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है। हम करें तो क्या करें। हम एक जगह तक सीमित है। पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं। इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है।
 
पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी ने कहा कि उधर अत्याचार हो रहा है तो आज मेरे आत्मा की आवाज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो। मैं यहां घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।'
 
तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में सदन की सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश की, आसन ने उन्हें उचित प्रक्रिया का पालन करने को कहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े बेटे की मौत, छोटे ने की आत्‍महत्‍या, पोती को पढ़ाने के लिए बेच दिया घर, मुंबई के ये ‘बूढ़े दादाजी’ परिवार के लिए बन गए ‘फैमिली मैन’