Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC सांसद शांतनु सेन को महंगी पड़ी अभद्रता, राज्यसभा से निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें TMC सांसद शांतनु सेन को महंगी पड़ी अभद्रता, राज्यसभा से निलंबित
, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (11:51 IST)
मुख्य बिंदु
  • TMC सांसद शांतनु सेन मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित
  • सभापति एम वेंकैया नायडू ने शांतनु सेन के निलंबन की घोषणा की
  • शांतनु सेन ने IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से कॉपी छीन कर फाड़ दी थी
  • हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सदस्य शांतनु सेन को सदन में उनके अशोभनीय आचरण के लिए राज्यसभा के मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को शांतनु सेन के निलंबन की घोषणा की।
 
webdunia
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को हुई घटना का जिक्र किया और इसे अशोभनीय बताया। सभापति ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, निश्चित रूप से उससे सदन की गरिमा प्रभावित हुई।
 
गौरतलब है कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिये भारतीयों की कथित जासूसी के मुद्दे पर सदन में बयान दे रहे थे। उसी दौरान, तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के समीप आ गए तथा नारेबाजी करने लगे।
 
इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन ने केंद्रीय मंत्री के हाथों से बयान की प्रति छीन ली और उसके टुकड़े कर हवा में लहरा दिया। इस स्थिति चलते वैष्णव ने बाद में बयान की प्रति सदन के पटल पर रख दी। उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों से असंसदीय व्यवहार ना करने का अनुरोध किया था लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।
 
सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन की बैठक शुरू होने पर कल की घटना को लेकर क्षोभ व्यक्त किया और शांतनु सेन को सत्र की शेष अवधि से निलंबित किए जाने की घोषणा की। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खराब मौसम के कारण लंगर उखड़ने से कराची के सीव्यू तट पर फंसा मालवाहक जहाज