उत्तर भारत में कोहरे का कहर सोमवार को भी जारी रहा जिसके चलते रेल और हवाई यातायात के अलावा आम जन-जीवन पर भी गहरा असर पड़ा। कोहरे के चलते जहां 82 ट्रेनें देरी से चल रही हैं वहीं 23 ट्रेनों का समय बदलना पड़ गया है।
हवाई यातायात की बात करें तो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ाने लेट हुई हैं वहीं 3 को रद्द किया गया है जबकि घरेलु उड़ानों में 8 फ्लाइट्स लेट हें और 2 को रद्द किया गया है।
राजधानी के अलावा यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और बिहार में कोहरे के चलते सड़कों दृश्यता बेहद कम रही। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा लेकर बैठे रहे।
सोमवारको मौसम साफ था लेकिन सुबह लोगों को धुंध का सामना करना पड़ा। दोपहर से पहले धुंध छटने से आसमान साफ होगा। तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर को हल्के बादल छाने के बाद तापमान में गिरावट की जगह थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बादल छंटने के बाद फिर ठंड और बढ़ेगी। अगले तीन दिन तक न्यूनतम तापमान 7-8 के बीच रहने की उम्मीद है।