Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 1 दिसंबर को 89 सीटों पर होगा मतदान, दिग्गज झोंकेंगे ताकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat Assembly Election
, मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (10:03 IST)
नई दिल्ली। देश और दुनिया हर खबर और घटना का ताजा अपडेट। गुजरात में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार। सुप्रीम कोर्ट में होगी जम्मू-कश्मीर परिसीमन केस की सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट में बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की सजा और रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई। पढ़िए हर ताजा अपडेट-

सेटेलाइट फोन के साथ रूसी नागरिक गिरफ्तार : बिना दस्तावेजों के सेटेलाइट फोन रखने के आरोप में उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
 
जौलीग्रांट हवाईअड्डा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक उत्तम चंद रमोला ने बताया कि मॉस्को निवासी विक्टर सेमोनोव को रविवार को गिरफ्तार किया गया। 
 
रमोला ने बताया कि सीआईएसएफ की महिला उपनिरीक्षक की तहरीर पर रूसी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना सेटेलाइन फोन रखना प्रतिबंधित है।
 
आज थम जाएगा प्रचार : गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा। इन 89 सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होना है। शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को क्रमश: भावनगर और गांधीधाम (कच्छ जिला) में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रचार करेंगे।
 
गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और भाजपा के अन्य नेता पहले चरण में किस्मत आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले ही रैलियां कर चुके हैं।
 
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया है। उन्होंने इन चुनाव में गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : चीन में 10 महीनों से जीरो कोविड पॉलिसी, 66 लाख लोग घरों में कैद जिनपिंग के इस्तीफे की मांग को लेकर 13 शहरों में प्रदर्शन