Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown 4.0: सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी, दिल्ली से लगी सीमा पर लगा जाम

हमें फॉलो करें Lockdown 4.0: सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी, दिल्ली से लगी सीमा पर लगा जाम
, मंगलवार, 19 मई 2020 (16:21 IST)
नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को आवाजाही की अनुमति मिलने के बाद सड़कों पर वाहनों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही कुछ स्थानों विशेषकर शहर की सीमाओं पर भारी यातायात भी देखने को मिला।
मंगलवार सुबह नोएडा की सीमा पर पुलिस वाहन चालकों से पास मांग रही थी जिसके कारण वहां जाम देखने को मिला। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर नोएडा जाने वाले यात्रियों को चेतावनी दी कि यदि उनके पास संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आवाजाही पास हों तभी वे यात्रा करें।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तरप्रदेश पुलिस केवल नोएडा के डीएम द्वारा जारी आवाजाही पास के साथ ही प्रवेश की अनुमति दे रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कालिंदी कुंज बैराज फ्लाईओवर और डीएनडी फ्लाईओवर से होकर दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोग अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।
 
उत्तरप्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह को दिल्ली-नोएडा सीमा पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्होंने कहा कि हम हर वाहन की जांच कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण यह बहुत मुश्किल हो जाता है। वैध पास वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पास नहीं रखे है और दवा जैसा कुछ महत्वपूर्ण सामान ले जा रहा है तो उन्हें भी अनुमति दी जा रही है। अधिकारी ने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी मिले, जो केवल इलाके में घूमने निकले थे। उन्हें चेतावनी देकर वापस भेज दिया गया। नोएडा सीमा पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ज्यादातर वाहन सुबह दिल्ली से नोएडा जा रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली बार बेटी के पिता बने महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट