Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रैफि‍क पुलिस की जानलेवा कार्रवाई, बाइक के साथ ही युवक को भी कर लिया टोइंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Traffic
, शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (16:50 IST)
पुणे के नाना पेठ इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को सवार के साथ ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग टोइंग (उठाकर) कर ले गए। गुरुवार शाम 5 बजे हुई इस घटना की शुक्रवार को तस्वीरें सामने आने के बाद ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया है। हालांकि, ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने बताया कि बाइक 'नो-पार्किंग' जोन में खड़ी थी और टोइंग के दौरान बाइक सवार जान बूझकर उस पर बैठ गया।

इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आने के बाद अब लोग ट्रैफिक डिपार्टमेंट के काम करने के तरीके पर नाराजगी जता रहे हैं। जिस दौरान बाइक सवार को ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग उठा रहे थे, वह कह रहा था,'सर, मेरी बाइक नो-पार्किंग में नहीं है, मैं दो मिनट के लिए सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। मैंने अपनी बाइक पार्क नहीं की है, मैं तुरंत निकल रहा हूं, कृपया मेरे खिलाफ कार्रवाई न करें।'

आरोप यह है कि इतना कहने के बावजूद ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग नहीं माने और व्यक्ति को बाइक के साथ उठा लिया।

व्यक्ति बार-बार यह कहता रहा कि उसने गाड़ी नो पार्किंग में नहीं खड़ी की है, इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी नहीं माने।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि अगर गलती युवक की है तो भी क्या इस तरह से उसे बाइक के साथ उठाना सही है। अगर वह गिर जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? इस मामले को लेकर यह भी आरोप लग रहा है कि इसे शूट कर रहे व्यक्ति के साथ भी गाड़ी उठाने वालों ने बदतमीजी की है।

मौके पर मौजूद चश्मदीद अभिजीत धावले ने कहा, 'आम नागरिकों को नानापेठ क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस लगातार परेशान कर रही है। वे हमारी दुकान के सामने से गाड़ी उठाते हैं और कुछ लेने-देने के बाद गाड़ी छोड़कर तुरंत वहां से निकल जाते हैं। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के DCP श्रीराम ने कहा, 'नाना पेठ इलाके में हुई इस घटना की डिटेल रिपोर्ट हमने तलब की है। इसकी जांच में अगर कोई दोषी होगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert : देशभर में बने मौसमी सिस्टम, यूपी और उत्तराखंड में बारिश की संभावना