Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्राई ने टीवी चैनल वितरकों को दिए सख्त निर्देश, रखना होगा इन बातों का ध्यान

हमें फॉलो करें ट्राई ने टीवी चैनल वितरकों को दिए सख्त निर्देश, रखना होगा इन बातों का ध्यान
, रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (16:12 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलीविजन चैनल वितरकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि एक ही तरह के चैनलों को एकसाथ रखा जाए तथा एक चैनल एक ही स्थान पर दिखे जैसा कि उसने नियमों में कहा है। नियामक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित वितरक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
ग्राहकों की शिकायत के बाद भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह निर्देश दिया। यह निर्देश ग्राहकों के नजरिए से महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक ही तरह के चैनलों को एकसाथ नहीं रखने से उन्हें इसे तलाशने में दिक्कत होती है। दूसरी तरफ एक ही चैनल के एक से अधिक जगहों पर दिखने से उसकी दृश्यता और रेटिंग पर असर पड़ता है। ताजा निर्देश टीवी चैनलों के वितरकों को जारी किया गया है। इसमें डीटीएच परिचालक तथा मल्टी सिस्टम परिचालक शामिल हैं। ट्राई को एक तरह के चैनल अलग-अलग रखने तथा एक ही चैनल को कई जगह दिखाने के बाद शिकायत मिली थी।
 
ट्राई ने अपने निर्देश में कहा कि सेवा प्रदाताओं तथा ग्राहकों के हितों की रक्षा तथा क्षेत्र के सतत विकास के लिए सभी टेलीविजन चैनल वितरकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि वे एक जैसे चैनलों को एक ही स्थान पर रखें और एक चैनल एक ही जगह दिखाई दे। इसमें कहा गया है कि इसका अनुपालन नहीं करने पर संबंधित वितरकों के खिलाफ ट्राई कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 
ट्राई के सलाहकार (प्रसारण) अरविंद कुमार ने कहा कि निर्देश तत्काल प्रभाव से अमल में आ गया है और टीवी चैनल वितरकों से कड़ाई से इसका अनुपालन करने को कहा गया है। यह निर्देश यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो। नियामक के सेवा गुणवत्ता नियमन के प्रावधान के अनुसार प्रत्एक प्रसारक को भक्ति, सामान्य, मनोरंजन, सिनेमा और न्यूज जैसी श्रेणी के तहत यह बताना होगा कि उनके चैनल किस श्रेणी में आते हैं? यह जुलाई 2018 में अमल में आया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निशानेबाज सौरभ ने स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया