Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर! उत्तरप्रदेश में फिर रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतरी

हमें फॉलो करें बड़ी खबर! उत्तरप्रदेश में फिर रेल हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस पटरी से उतरी
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (08:13 IST)
लखनऊ। हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे गुरुवार को सोनभद्र के पास सिंगरौली और ओबरा के बीच पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आर के सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब छह बज कर 13 मिनट पर सोनभद्र के सिंगरौली और ओबरा के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। करीब आधे घंटे बाद ही अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और यात्रियों को उतारकर ट्रेन के बाकी डिब्बों में बैठा दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त सातों डिब्बे ट्रेन के पिछले हिस्से में थे इसलिए इन्हें ट्रेन से काटकर अलग कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि किसी यात्री को चोट नही आई है। ट्रेन पटरी से उतर कर गिरी नहीं थी और डिब्बे खड़े हुए थे। इसलिए इन डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को वहां से रवाना कर दिया गया।
 
सिंह के अनुसार मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और पहली प्राथमिकता रेलवे की पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने की है। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है जांच के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा।
 
सुबह सुबह पटरी से उतरने के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल था हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। 
एक महीने के भीतर उत्तरप्रदेश में यह चौथा रेल हादसा है। इन रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मंत्रालय भी बदल दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया पर सैन्य हमले को लेकर क्या बोले ट्रंप...