Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब चलेगी कांच की छतों वाली ट्रेन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब चलेगी कांच की छतों वाली ट्रेन!
नई दिल्ली , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (07:56 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों वाली और मनोरंजन प्रणाली से लैस रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा। इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की तरह की ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा।
 
आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने बताया कि इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है।
 
आईआरसीटीसी, आरडीएसओ और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से पेरंबूर में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा।
 
मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा और दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाजुद्दीन-रामलीला विवाद से शिवसेना ने किया किनारा