Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

खुशखबरी, अब तेजी से बुक होगी रेल टिकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Railways
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (11:13 IST)
मुंबई। सरकारी बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऐतिहासिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले हैं। सेंसेक्स जहां पहली बार 33,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया वहीं निफ्टी भी 10,340 अंक के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल घोषणा की थी कि फंसे हुए कर्ज की समस्या के चलते पूंजी की कमी से जूझ रहे सरकारी बैंकों का पुन: पूंजीकरण करने के लिए सरकार 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी उनमें डालेगी। साथ ही उन्होंने 6.92 लाख करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च करने की भी घोषणा की।
 
ब्रोकरों का मानना है कि इसी के चलते बाजार में तेजी की धारणा देखी गई और शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गुलजार रहे।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 509.99 अंक यानी 1.56% के उछाल के साथ 33,117.33 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला। इससे पहले 17 अक्तूबर को दिन में कारोबार के दौरान यह 32,699.86 अंक के उच्च स्तर पर गया था।
 
पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 224.41 अंक की बढ़त देखी गई है।
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 132.85 अंक यानी 1.30% चढ़कर 10,340.55 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है। इससे पहले वह 17 अक्तूबर को दिन में कारोबार के दौरान यह 10,251.85 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा था।
 
इस तेजी के दौरान भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 19.47% चढ़ गया। वहीं निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में आठ प्रतिशत की बढ़त देखी गई। बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी एलएंडटी, एनएचपीसी, एचसीसी एनसीसी जैसे कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 33 हजार के पार तो निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड