Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में लहसुन, प्याज खाने से पाप लगता है, लेकिन रिश्वत और दलाली...

हमें फॉलो करें भारत में लहसुन, प्याज खाने से पाप लगता है, लेकिन रिश्वत और दलाली...
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (13:40 IST)
नई दिल्ली। ट्‍विटर पर #पाखंड_मुक्त_भारत बहुत ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड पर सभी पार्टियों के लोग एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति ने लिखा- पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है, जहां लहसुन, प्याज खाने से पाप लगता है। मगर दलाली, रिश्वत व हराम की कमाई खाने से पाप नहीं लगता। 

चौधरी देव सिंह ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर कटाक्ष किया। घुमक्कड़ शास्त्र नामक ट्‍विटर हैंडल पर एक चाट के ठेले का फोटो शेयर करते हुए लिखा- विज्ञापन अच्छा है, लेकिन शासन खराब है। भाजपा शासित हर राज्य में ऐसा ही  हो रहा है। इस ठेले पर लिखा है- एमए, बीएड, टीईटी 2011 बेरोजगार।
चार्मी पटेल ने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा- जनता को चुनाव के समय होने वाली नौटंकी से सावधान रहना चाहिए। इस ट्‍वीट के साथ प्रियंका गांधी, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी के फोटो भी ट्‍वीट किए गए हैं।
वहीं, फार्मर 3630 ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- No farmers No Food, इसके साथ ही इमेज शेयर करके महंगाई पर तंज किया- चल झूठे! 70 साल से तो मैं डायन थी अब तुम्हारी डार्लिंग हो गई। 


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी रक्षामंत्री अगले हफ्ते भारत दौरे पर, होगी राजनाथ और ऑस्टिन में चर्चा