Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bengal Lok Sabha Election : कांग्रेस की उम्‍मीदों पर ममता ने फेरा पानी, TMC सभी 42 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamata Banerjee_Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (00:32 IST)
Trinamool Congress will contest elections on all Lok Sabha seats in Bengal : आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गुजरात, गोवा और हरियाणा के गठबंधन से पहले कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। टीएमसी ने सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीएमसी ने ऐलान किया कि हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं है, हम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार शाम को टीएमसी ने ऐलान किया कि हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं है, हम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, कुछ हफ्ते पहले टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हम असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेंगे।
ALSO READ: CM ममता बनर्जी को भारी पड़ेगी संदेशखाली हिंसा, क्या बंगाल में लगेगा राष्‍ट्रपति शासन?
बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देना चाहती है, जबकि कांग्रेस अभी पांच सीटें मांग रही है। तृणमूल कांग्रेस असम में दो और मेघालय में एक सीट अपने लिए चाहती है, हालांकि कांग्रेस मेघालय में सीट देने के पक्ष में नहीं है।
ALSO READ: आधार कार्ड को लेकर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया यह आरोप...
लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से हाथ मिलाने के बाद कांग्रेस ममता बनर्जी को साथ लाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के इस बयान ने कांग्रेस की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 100 पार नहीं, भाजपा के लिए 370 सीटें जीतना नामुमकिन