ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर मंगलवार अपराह्न हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस खौफनाक हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। 13 अन्य घायल हो गए। बैसरन घाटी में आतंकियों की तलाश में सेना, सीआर पीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान जुटे हुए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta