Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Twitter ने नियुक्त किए अधिकारी, केंद्र ने दी हाईकोर्ट को जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Twitter ने नियुक्त किए अधिकारी, केंद्र ने दी हाईकोर्ट को जानकारी
, शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (17:05 IST)
टि्वटर (Twitter) ने नए आईटी नियमों के तहत मुख्य अनुपालन अधिकारी, स्थानीय शिकायत अधिकारी और नोडल कॉन्टेक्ट अधिकारी की नियुक्ति की है। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को जानकारी दी कि टि्वटर ने इन अधिकारियों और उनके पदों के नाम उपलब्ध कराए हैं।

खबरों के अनुसार, टि्वटर के हलफनामे में कहा गया है कि इनकी नौकरी 4 अगस्त 2021 को शुरू हुई। सबूत के तौर पर हलफनामे के साथ उनके अनुबंधों को भी संलग्न किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 अगस्त को केंद्र को टि्वटर के हलफनामे के जवाब में एक संक्षिप्त हलफनामा दायर करने के निर्देश दिए थे।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि आईटी नियम 2021 देश में लागू एक कानून है और टि्वटर को आईटी नियमों 2021 का हर हाल में पालन करना होगा। अनुपालन न करना आईटी नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नहीं, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण