Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Twitter के खिलाफ मामला दर्ज, भारत के नक्शे से की थी छेड़छाड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Twitter के खिलाफ मामला दर्ज, भारत के नक्शे से की थी छेड़छाड़
, मंगलवार, 29 जून 2021 (18:16 IST)
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)। सोशल मीडिया मंच टि्वटर द्वारा भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को बाहर दिखाए जाने से आहत एक वकील ने खुर्जा कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के रहने वाले वकील प्रवीण भाटी ने खुर्जा कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने टि्वटर के द्वारा भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को बाहर दिखाए जाने का जिक्र किया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि इस कृत्य से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसके खिलाफ टि्वटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी व इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ नक्शे में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्रवीण भाटी उत्तर प्रदेश बजरंग दल के सह संयोजक भी हैं। खुर्जा के सीओ सुरेश सिंह ने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ALSO READ: weather update: राजस्थान में 2 सप्ताह पहले पहुंचा मानसून, दिल्ली और उत्तर भारत को इंतजार
गौरतलब है कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधी नए नियमों के अनुपालन को लेकर भारत सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच टि्वटर की वेबसाइट भारत का विरूपित नक्शा दर्शा रही थी, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया गया था।
ALSO READ: अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाने वाली हिन्दू महिला ने की अदालत से सुरक्षा की मांग
भारी विरोध के बाद टि्वटर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाने वाले विरूपित नक्शे को अपनी वेबसाइट से हटा लिया था। यह पहला मौका नहीं था, जब टि्वटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया। इससे पहले भी उसने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

weather update: राजस्थान में 2 सप्ताह पहले पहुंचा मानसून, दिल्ली और उत्तर भारत को इंतजार