Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ में टला बड़ा हादसा, शहीद एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखनऊ में टला बड़ा हादसा, शहीद एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
, सोमवार, 18 जनवरी 2021 (11:02 IST)
लखनऊ। अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन संख्या 4674 शहीद एक्सप्रेस के 2 डिब्बे लखनऊ में पटरी से उतर गए, हालांकि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे शहीद एक्सप्रेस जैसे ही चारबाग के प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ी, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इन दोनों डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में भेजकर जल्द ही ट्रेन रवाना कर दी जाएगी।
 
रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन के दोनों डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। हादसा चूंकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही हुआ था इसलिए मामले को तुरंत संभाल लिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert: उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी, चुरू में न्‍यूनतम तापमान 1.9 डिग्री