Two missing BSF women constables found in Bengal : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी की 2 महिला कांस्टेबल पश्चिम बंगाल में मिली हैं। उन्होंने कहा कि दोनों लापता महिला कांस्टेबल बीएसएफ की कोलकाता इकाई के समक्ष पेश हुई हैं। दोनों एक महीने से अधिक समय से लापता थीं।
पुलिस ने यह जानकारी दी। दोनों महिला कांस्टेबल में से एक की मां ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि बीएसएफ अकादमी में उनकी बेटी की बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली एक अन्य महिला कांस्टेबल से दोस्ती हो गई थी और उनकी बेटी को उसकी सहेली छह जून को बंगाल ले गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि ग्वालियर के बिलौआ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा कि दोनों लापता महिला कांस्टेबल बीएसएफ की कोलकाता इकाई के समक्ष पेश हुई हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से एक पुलिस दल भी कोलकाता गया और उनके बयान दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि दोनों महिला बीएसएफ कांस्टेबल ने अपने बयान में कहा है कि वे अपनी मर्जी से पश्चिम बंगाल गई थीं। अब तक की जांच में उनकी ओर से कोई गंभीर अपराध सामने नहीं आया है। (भाषा) (File photo)
Edited By : Chetan Gour